अवैध हुक्का बार संचालन पर उदयपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही
उदयपुर [5/8/2022] शहर के युवाओं को नशे की लत का आदि बनाते नशीले पदार्थों की रोकथाम करने हेतु उदयपुर पुलिस का बहुत बड़ा कदम |बीती रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंद्र सिंह ठाकुर के अगुवाई में उदयपुर के जाने-माने कैफ़े एवं होटल्स में छापे मारे जिनमें ग्रीक फॉर्म, अटारी, बाईकर्स, एवरेस्ट शाहीबाग, वेगास 69 शामिल है | उदयपुर पुलिस ने सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में हुक्का एवं अन्य मादक पदार्थ बरामद किए |