उदयपुर भास्कर के उप संपादक गोपाल दशोरा को पितृ शोक
दैनिक भास्कर उदयपुर में उप संपादक पद पर कार्यरत गोपाल दशोरा के पिताजी श्री मोतीलाल जी दशोरा का मंगलवार को देहांत हो गया |वे सीएमएचओ से कार्यालय सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे | वे 85 वर्ष के थे और कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी |अंतिम समय में वह एमबी अस्पताल में भर्ती थे |उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया | परिवार में पत्नी, दो बेटे-बहुएं ,पुत्री-दामाद और पोते- पोतिया हैं |नियमित बैठक गांव घोसुंडी जिला चित्तौड़गढ़ में रखी गई है | इनके निधन पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश संरक्षक ओम प्रकाश श्रीमाली और जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है |