जैनम 11 एग्जिबिशन कम सेल का भव्य आगाजखरीददारी की धूम 17 जुलाई तक
जैन जागृति सेंटर महिला शाखा द्वारा आयोजित जैनम – ११ एग्जीबिशन कम सेल ( असहाय व विधवा महिलाओं के सहायतार्थ ) का उद्घाटन शुभ केसर गार्डन , शोभागपुरा में उदयपुर का नाम देश विदेश में रोशन करने वाली प्रतिभाओं के द्वारा किया गया।
संरक्षिका पिंकी मंडावत ने बताया कि केनोइंग में नेहा कुमावत, मिस एनिग्मा प्रिया कुमावत, शूटर कार्तिकी सिंह, वेटलिफ्टर नीलम डांगी व बॉलीवुड से काव्या हरकावत सभी ने फीता काटकर एग्जिबिशन का उद्घाटन किया।
अध्यक्ष कुसुम भंसाली व बीना मारू ने सभी उद्घाटन कर्ता का पगड़ी व उपरना पहना कर स्वागत किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि राखी के त्योहार पर एक ही छत के नीचे राखियां, कोटा की साड़ियां, भीलवाड़ा से बच्चों के गिफ्ट आइटम, विभिन्न तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट, ज्वेलरी, क्रोकरी, होम डेकोर व कई तरह के आइटम उपलब्ध है | शॉपिंग के साथ-साथ खाने पीने का मजा भी ले सकते हैं। परामर्शक प्रणिता तलेसरा, सुशीला मेहता, शशि चव्हाण, कुसुम जैन, वीना मेहता , मीना सिसोदिया,सीमा भंडारी, कविता बोहरा आदि सदस्याएं उपस्थित थीं |