पैंथर की मौत की सूचना वायरल:मां से बिछड़े पैंथर शावक को वनकर्मी कट्टे में बंद कर बैठा रहा, फिर कैरेट के नीचे रखा, मौत की खबर वायरल, विभाग बोला: जंगल में छोड़ा
दूध तलाई के पास बुधवार तड़के मां से बिछड़े पैंथर शावक को रेस्क्यू करने पहुंचे वन विभाग के गार्ड ने उसे कट्टे में डालकर बंद कर दिया। गार्ड महावीर सिंह कट्टे को पकड़कर काफी देर तक होटल पर बैठा रहा। बाद में दूध के कैरेट के नीचे छिपा दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर कट्टे में दम घुटने से शावक की मौत की सूचना वायरल हो गई।
हालांकि डीएफओ मुकेश सैनी मादा पैंथर की लोकेशन ट्रेस कर शावक को सकुशल जंगल में छोड़ने का दावा कर रहे हैं, लेकिन वन्यजीव प्रेमी इस दावे पर शंका जता रहे हैं, क्योंकि विभाग के पास शावक के बिछड़ने से लेकर रेस्क्यू तक की तस्वीरें हैं, लेकिन छोड़ने की नहीं। शावक जिंदा है या मृत यह विभाग ही जानता है।
बड़ा सवाल? सच में जिंदा या विभाग झूठ बोल रहा
क्योंकि विभाग के पास शावक के बिछड़ने से लेकर रेस्क्यू तक की तस्वीरें हैं, लेकिन जंगल में छोड़ने की नहीं।
कुत्तों ने घेरा तो मां से बिछड़ा शावक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह साढ़े 5 बजे दूध तलाई के पास सड़क पर निकले नर-मादा पैंथर के साथ एक शावक को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। नर-मादा पैंथर तो दीवार फांदकर समाेर बाग में चले गए, लेकिन 3 माह का शावक पीछे ही छूट गया।