हिरणमगरी पुलिस थाना क्षेत्र पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ,सात लाख के जेवर और ₹35000 नगद चुराने वाले गिरफ्तार

उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सात लाख के सोने के जेवर एवं ₹35000 की नगदी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ,साथ ही पुलिस ने आरोपियों से सोने के जेवरात एवं नकदी भी बरामद कर ली है ,एसपी सिटी चंद्र शील ठाकुर और डिप्टी शिप्रा राजावत के निर्देश पर थाना अधिकारी राम सुमेर मीणा ने टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया ,थाना अधिकारी ने बताया कि 7 जुलाई को पानेरियों की मादड़ी टेकरी में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर ₹35000 नगदी एवं ₹700000 के सोने के जेवर चोरी कर लिए थे ,पुलिस ने मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी थी ,पुलिस ने अलग-अलग तरीकों से जानकारी जुटाकर झाडोल के वाघपुरा हाल नया खेड़ा निवासी धर्मेंद्र और हाल अंबामाता निवासी राज को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है ,कार्यवाही में हिरणमगरी थानाधिकारी राम सुमेर मीणा ,हेड कांस्टेबल प्रीतम सिंह, रामलाल ,किरण ,मुकेश और लोकेश रेगवाल की अहम भूमिका रही है