Rajasthan State Udaipur

नाथुवास-लालबाग अंडरपास एवं राजसमंद से नाथद्वारा सर्विस रोड़ के लिए 127 करोड़ स्वीकृत

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जी गडकरी द्वारा 127 करोड़ की लागत से स्वीकृत नाथुवास-लालबाग अंडरपास एवं राजसमंद से नाथद्वारा सर्विस रोड़ का भूमिपूजन हुआ। लंबे समय से चली आ रही क्षेत्रवासियों की मांग पर एनएच-58 के गोमती चौराहा-उदयपुर खंड के चार लेन पर 12 ब्लैकस्पॉट चिह्नित कर उनके सुधार के लिए कार्य होगा। जिनमें मुख्य कार्य होंगे- आरसीसी नाली के साथ 7.0 मीटर चौड़ाई की सर्विस रोड़ निर्माण, पांच स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पिपराडा चुंगी नाका, गुंजोल, देवथड़ी मोड़, पसुंद नाका, केलवा थाने के सामने, संपूर्ण परियोजना पर एंटी ग्लेयर स्क्रीन का प्रावधान, नाथूवास और लालबाग में वाहन अंडरपास, शेल्टर लेन का निर्माण, ब्लैक स्पॉट स्थानों पर सड़क सुरक्षा संकेतक, अमरख महादेव से अंबेरी पुलिया तक पुनर्निर्माण और वक्र सुधार। कार्यक्रम में विधायक कुम्भलगढ़ श्री सुरेंद्र सिंह जी राठौड़, जिला अध्यक्ष श्री मानसिंह जी बारहठ, जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जी, पूर्व प्रधान श्रीमती शोभा जी पूरोहित, पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री नंदलाल जी सिंघवी, जिला उपाध्यक्ष श्री भीम सिंह जी, कांट्रेक्टर श्री राजेंद्र जी कलाल, मण्डल अध्यक्ष श्री प्रदीप जी काबरा, मण्डल अध्यक्ष श्री हरदयाल सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह जी, श्री मांगीलाल जी कुमावत,जिला मंत्री श्री सीपी जी धींग, श्री दिनेश जी माली, कॉलेज अध्यक्षा किरण राज जी , पार्षद श्री पूरण जी श्रीमाली समेत पदाधिकारी, पार्षदगण, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *