Rajasthan State Udaipur

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बच्चों को 151 नींबू के पौधे भेंट किए

झाडोल| आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पंचाल द्वारा अरावली वृक्ष रथ चलाया गया है, जो अरावली क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों और लोगों को इस मानसून में बहुत सारे आयुर्वेदिक, छायादार तथा फलदार पौधे निशुल्क उपलब्ध करवाएगा | यह कार्यक्रम ट्राईबल टूरिज्म को बढ़ावा दे रही एक्सप्लोरर अरावली संस्थान के संस्थापक हीरेन पांचाल एवं पर्यावरण मित्र अध्यापक नरेश लोहार द्वारा चलाया जा रहा है| इसमें मुख्य रूप से स्थानीय उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मगवास ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दमांना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वडेराफला सम्मिलित है | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को प्रकृति के नजदीक लाना है और वनस्पति के अभाव में होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना है | इसी के साथ अरावली को बचाना, पर्यावरण संरक्षण ,नो यूज़ ऑफ प्लास्टिक ,नदियों और झीलों आदि को स्वच्छ रखना भी है| कार्यक्रम में कार्यवाहक संस्था प्रधान अशोक कुमार जोशी ,संजय शर्मा ,अंजलि पोखरना ,पंकज प्रजापत ,लक्ष्मण पालीवाल सहित संपूर्ण स्टाफ तथा गांव के अन्य लोग भी उपस्थित रहे |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *