Rajasthan State

455 करोड़ से बना 23KM लंबा फोरलेन बायपास शुरू- शहर का ट्रैफिक का भार घटेगा

बाड़मेर को इस दीपावली बायपास की सौगात मिल गई है। करीब 23 किलोमीटर लंबे फोरलेन बायपास का काम पूरा होने के साथ ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। दीपावली पर हाइवे दुधिया रोशनी से रोशन है। भूमि अवाप्त समेत करीब 455 करोड़ रुपए खर्च कर इस बायपास का काम दो साल में पूरा किया गया। आपको बता दें कि बाड़मेर में बायपास की 10 सालों से मांग चल रही थी। आखिरकार इस दीपावली ट्रैफिक शुरू होने के साथ पूरी हो गई।

दरअसल, महाबार के धोरों को काट कर बाड़मेर शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 और 112 काे बाहर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए सांसियों का तला से मेडिकल कॉलेज तक 23 किमी. लंबा बायपास बनाया गया। इस बायपास पर एक ओवरब्रिज, 8 फ्लाईओवर बने हैं।

पीडब्ल्यूडी की एनएच विंग की देखरेख में चल रहे इस बायपास प्रोजेक्ट का काम पूरा किया गया। दीपावली फेस्टिवल में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए बायपास को फिलहाल शुरू कर दिया गया है। सीधे बायपास से जोधपुर, जैसलमेर जालोर जा सकेंगे।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- मेडिकल कॉलेज से सांसियों का (कुर्जा फांटा) बाइपाय पर भारी वाहनों को आवागमन शुरू हो गया है। जिन वाहन चालकों को जैसलमेर व धोरीमन्ना की तरफ जाना हो तो वह वाहन ड्राइवर शहर की तरफ न आकर बायपास सड़क को यूज कर सकते हैं।

2015 में हुआ सर्वे, 7 साल लगे भूमि अवाप्ति करने में

बाड़मेर शहर में बढ़ते ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए साल 2015 में बायपास का सर्वे किया गया। लेकिन स्वीकृति 2018 में मिली। इसके बाद भूमि अवाप्ति शुरू की गई। अब दो साल में बायपास बनकर तैयार हो गया है। बाड़मेर-सांचौर हाइवे पर सांसियों का तला से महाबार रोड, सिणधरी रोड़ होते हुए मेडिकल कॉलेज तक करीब 23 किमी फोरलेन हाइवे बनाया गया है। अब पूरा होने के साथ ही दीपावली पर इस फोरलेन बायपास को जनता के लिए खोल दया गया है ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *