टीडी में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत
टीडी में एक निर्माणाधीन मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं ।घायलों को MB हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जाबला पंचायत के रोनिया फला के समीप जंगल में लोग बकरियां चरा रहे थे । बारिश शुरू हुई तो लोग भीगते हुए समीप ही निर्माणाधीन मकान के पिछवाड़े बारिश से बचाव के लिए आकर रुके। इसी दौरान बिजली गिरी और 7 चरवाहे इसकी चपेट में आ गए। टीड़ी थाना अधिकारी गोपाल कृष्ण परमार ने बताया कि मरने वालों में मनीषा (35) पुत्री दिनेश मीणा, मनीष (44) पुत्र बाबूलाल, आशा (14) पुत्र मोहन मीणा शामिल हैं। नरेंद्र (13) पुत्र मुकेश मीणा, मीनाक्षी (23) पुत्र गणेश मीणा, जीवा पुत्र रामा मीणा और दिनेश मीणा घायल हो गए हैं। घायलों में नरेंद्र की हालत नाजुक बताई गई है।जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा एमबी अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट पहुंचे। उन्होंने झुलसे हुए लोगों का हाल जाना।