3054 रोटरी क्लब की तरफ से मनाया गया नेशनल हेयर डोनेशन डे प्रभात सैलून का रहा मुख्य योगदान
3054 रोटरी क्लब की तरफ से आज दिनांक 7 मार्च 2022 को सुखाडिया सर्कल पर नेशनल हेयर डोनेशन डे मनाया गया|इसी अवसर पर प्रभात सैलून से श्रीमान अशोक जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हेयर डोनेशन डे मनाया गया| यह डोनेशन डे इसलिए मनाया जाता है ताकि कैंसर पीड़ित महिलाओं को वीग बनाकर दी जा सके| जैसा कि सबको पता है कि जब किसी भी महिला को कैंसर होता है तो उसके बाल संपूर्ण रूप से झड़ना शुरू हो जाते हैं या झड़ जाते हैं, इससे उन्हें समाज में आने जाने में बहुत तकलीफ होने लगती है| इसी कारण से 7 मार्च को हेयर डोनेशन डे मनाया जाता है| इसके अंदर उन महिलाओं के लिए वीग बनाई जाती है और उन्हें डोनेट की जाती है| जिससे कि वह समाज में आ जा सके| इसी कड़ी में श्रीमान अशोक जी ने बताया कि आज के इस प्रोग्राम में 241 लोगों ने अपने बाल डोनेट किए और संपूर्ण भारतवर्ष में हजारों से भी ज्यादा डोनेशन हुआ है| इस प्रोजेक्ट को शुरू करना बहुत जरूरी था| जिसका बीड़ा रोटरी क्लब पन्ना ने उठाया और इस प्रोजेक्ट को शुरू किया, जिसमें धीरे-धीरे सेन शोर कलाकार मंडल, लेक सिटी ब्यूटी क्लब ऑल इंडिया, हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन, हेयर एंड ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान और सारे हेयर ड्रेसर और काफी सारे हेयर डोनर भी इस मुहिम में जुड़ गए| उन्होंने बताया कि एक समय पर रक्तदान से भी लोग डरते थे| लेकिन आज लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान जोरों शोरों से किया जा रहा है| साथ ही उन्होंने इन सभी का धन्यवाद दिया कि इन सभी ने आज इस प्रोग्राम में तटस्थ रूप से खड़े रहकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया |इसी के साथ आज रोटरी क्लब पन्ना के फाउंडर श्रीमान भानु प्रताप जी एवं उनकी धर्मपत्नी तारिका भानु प्रताप भी प्रोग्राम की अगुवाई करने के लिए वहां मौजूद थे एवं श्री राजेश शर्मा जो कि रोटरी क्लब पन्ना के अध्यक्ष हैं वह भी वहां मौजूद थे| इसमें रेनू राठौड़ ,शर्मिला जी जैन ,खुशी जी पालीवाल ,कनिष्का कुमावत एवं माही व्यास ने अपने हेयर डोनेट कर इस मुहिम की अगुवाई करी|