मतदाता सूची में 34,351 नाम जोड़े तो 19,535 हटाए- उदयपुर की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदाता सूचियों का प्रारूप

उप चुनाव के चलते सलूंबर को छोड़कर सात विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एकीकृत फोटो युक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन हुआ। सात विधानसभा में 34,351 मतदाता जुड़े है तो 19 हजार 535 नाम हटाए गए है।
उदयपुर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 29 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होगा। वे व्यक्ति जो मतदाता सूची में अपना नाम हटाना या जुड़ना चाहते हैं वे 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक अपने दावे और आपत्तियां विभिन्न माध्यमों से प्रस्तुत कर सकते हैं।
राठौड़ ने वंचित रहे अधिक से अधिक पात्र आमजन से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी अभियान के माध्यम से वयस्कों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
एडीएम राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 9 फरवरी से 28 अक्टूबर तक जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 34 हजार 351 नए मतदाता जुड़े हैं। इसमें 16 हजार 324 पुरुष एवं 18 हजार 27 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार उक्त अवधि में मृत्यु, अन्यत्र शिफ्ट हो जाने समेत विभिन्न कारणों से 19 हजार 535 नाम हटाए गए हैं।
सलूंबर विधानसभा उपचुनाव-2024 के मद्देनजर निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को उपचुनाव वाले जिलों के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में उदयपुर से सामान्य प्रेक्षक जे विजया रानी, जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव को लेकर अब तक की तैयारियों से अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सलूंबर क्षेत्र में बाहर रहने वाले मतदाताओं को चिन्हित कर लिया है, उन्हें बल्क मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा। दीपावली पर घर आने वाले मतदाताओं को भी पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ प्रभारी कृष्णपालसिंह चौहान, एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा आदि भी उपस्थित रहे।