Health Rajasthan State Udaipur

उदयपुर में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव:सेक्टर 4 के 75 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित मिला, अब कोरोना के 6 एक्टिव केस

उदयपुर में सोमवार को एक बार फिर कोरोना मरीज सामने आया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार एक दिन छोड़कर एक दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को उदयपुर के सेक्टर 4 क्षेत्र के 75 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को चिकित्सा विभाग ने 383 सैम्पल लिए थे। जिनमें से 1 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। इस केस के बाद अब उदयपुर में कोरोना के 6 एक्टिव केस हो गए हैं। हालांकि ये सभी होम आइसोलेशन में हैं।

4 दिन में 3 अलग-अलग मामले सामने आए

उदयपुर में पिछले 4 दिनों में कोरोना के तीन मामले सामने आए। ये अलग-अलग क्षेत्र से हैं। 26 नवम्बर को उदयपुर के मनवाखेड़ा क्षेत्र से 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके दो दिन बाद 28 नवम्बर रविवार को इनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। दोनों दिल्ली में एक शादी में शामिल हुए थे। वहीं अब सेक्टर 4 से एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

कोरोना सैम्पलिंग बढ़ाई, तैयारियों में जुटा विभाग

कोरोना के लगातार मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग कोरोना की सैम्पलिंग में जुट गया है। सैम्पलिंग बढ़ाई जा रही है। साथ ही सभी पर्यटन स्थलों पर रैंडम सैम्पलिंग करवाई जा रही है। उदयपुर के सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसलिए सतर्कता रखने की जरूरत है। हम मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *