Rajasthan State

REET नकल मास्टरमाइंड के घर मिले 8 चप्पल मोबाइल:एग्जाम से पहले 48 लाख में बेचना था, 22 चैक और 32 मोबाइल बरामद

राजस्थान में REET परीक्षा के दौरान नकल कराने वाली गैंग ने कितनी जबर्दस्त तैयारी कर रखी थी, इसका खुलासा सोमवार को हुआ। पुलिस ने तुलसाराम कालेर की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली। पुलिस को कालेर के घर से मोबाइल डिवाइस लगी आठ जोड़ी चप्पलें मिलीं। ये चप्पलें परीक्षा के दिन ही कैंडिडेट्स को दी जाने वाली थी, लेकिन गिरफ्तारी होने के कारण इनकी डिलीवरी नहीं हो सकी।

गंगाशहर थाना अधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि नकल करवाने के लिए चप्पलों को पहले से तैयार कर लिया गया था। बड़ी संख्या में चप्पलें अभ्यर्थियों को दी जा चुकी थीं, जबकि आठ जोड़ी चप्पलें घर में मिली हैं। इन्हें 48 लाख रुपए में बेचा जाना था। इन चप्पलों में भी बकायदा मोबाइल फिट है। चप्पलों को काटकर उसके अंदर मोबाइल फिट किया गया है। इनकी कीमत प्रत्येक कैंडिडेट को छह लाख रुपए देनी थी। खास बात ये है कि चप्पलों में लगे मोबाइल के आठ चार्जर भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

चैक से लिया भुगतान
अभ्यर्थियों से तुलसाराम ने कैश लेने के बजाय चैक से भुगतान लिया। पुलिस को उसके घर से 22 चैक मिले हैं। इन चैक पर कैंडिडेट के हस्ताक्षर हैं। तुलसाराम कालेर के नाम से भी कुछ चैक बताए जा रहे हैं। पुलिस के लिए सबसे चौंकाने वाली बात है कि इस गलत काम की राशि भी चैक से ली जा रही थी। अब ये पता लगाया जा रहा है कि क्या उसके खाते में किसी ने ऑनलाइन पेमेंट भी किया है।

32 मोबाइल बरामद
पुलिस ने तुलसाराम के घर से 32 मोबाइल बरामद किए हैं। दरअसल, जिन कैंडिडेट को नकल करनी थी, उन कैंडिडेट को छह लाख रुपए के साथ ही एक-एक मोबाइल और सिम भी तुलसाराम को देनी थी। खुद कैंडिडेट्स के मोबाइल सिम से कॉल करने पर उस पर कोई शक नहीं कर सकता था। नकल का पहले ही भंडाफोड़ होने से सारा खेल बिगड़ गया।

आज पेश होगा अदालत में
तुलसाराम को गंगाशहर पुलिस मंगलवार को फिर अदालत में पेश करेगी। उसकी रिमांड दस को ही खत्म हो रही है। संभव है कि इसके बाद जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस उसे अपने यहां दर्ज मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लें।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *