Rajasthan State Udaipur Uncategorized

“नटखट बच्चों का रोडीज का धमाकेदार आगाज” पहला ऑडिशन 6 अप्रैल को लेकसिटी मॉल में हुआ।

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर के बहुचर्चित इवेंट नटखट बच्चों का रोडीज का प्रथम ऑडिशन 6 अप्रैल को संपन्न हुआ। उदयपुर के बच्चों में इस इवेंट को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस इवेंट में लगभग 40 बच्चों ने ऑडिशन दिया। इसका आगामी ऑडिशन 27 अप्रैल को रखा गया है। शो की ऑर्गेनाइजर एवं बंधन टीवी भारत की डायरेक्टर गरिमा माथुर ने बताया किया शो बंधन टीवी भारत एवं लेकसिटी मॉल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस कंसर्ट की अवधारणा नितिन दशोरा नें 5 साल पहले करी थी और ऑनलाइन कंसर्ट के जरिए इस शो की नींव रखी थी। पिछले चार सीजन कंसर्ट ऑनलाइन कंसर्ट के रूप में चला, इस साल शो को वास्तविक रूप देते हुए भौतिक स्वरूप में रियलिटी शो के रूप में उदयपुर की जनता को उपहार स्वरूप दिया गया है।
इस शो का पहला ऑडिशन 6 अप्रैल 2025 को लेकसिटी मॉल में हुआ। इस शो में जज सिंगर श्रेया पालीवाल, कोरियोग्राफर निर्मल पालीवाल, एंकर जितेंद्र लोहार, एंकर अंकित जैन एवं एंकर नितिन दशोरा ने बच्चों को फिजिकल, मेंटल और टैलेंट लेवल पर जज किया। बच्चों ने फिजिकल टैलेंट में क्रिकेट के साथ-साथ म्यूजिकल योगा का जलवा दिखाया, वही भजनों की प्रस्तुतियों के साथ रामायण की चौपाई तक सुनाई। किसी ने स्केटिंग से तो किसी ने अपने डांस से जज को आकर्षित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावक बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। नटखट सीजन 5 बच्चों का रोडीज में 1.5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अगम्य मीडिया से विप्लव कुमार जैन, लेकसिटी मॉल से देवेंद्र पोरवाल, अतिथि के तौर पर स्वस्तिक कंप्यूटर एवं एजुकेशन से चिरायु जोशी, केआरसी डिजिटल इंडिया से रामरतन डाड, फोटोकेयर उदयपुर से दिलीप बालचंदानी, कायापलट वैलनेस से अमरीश भटनागर ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की, साथ ही वृक्ष संस्थान से कैलाश वैष्णव एवं उदयपुर न्यूज़ से गौरव सुथार उपस्थित रहे। तपन दशोरा एवं यश दशोरा द्वारा सभी अतिथियों का उपर्णा पहना कर स्वागत किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों तथा जज द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उदयपुर के जाने-माने एवं ब्रांडेड एंकर, एंकर नितिन दशोरा ने अपनी धुआंधार एवं बेहतरीन एंकरिंग से इस की शोभा बढ़ाई एवं इसमें उनका सहयोग किया एंकर ऋतिक प्रजापत एवं खुशी ने। नटखट बच्चों के रोड्स शो के क्रिएटर नितिन दशोरा ने बताया कि यह शो अभी संभागीय स्तर पर किया जा रहा है, आगे जाकर इस शो को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। जहां तक देखा जाए इस तरह के शो उदयपुर में कम ही होते हैं। आगे का शो रोडीज पैटर्न पर होगा जिसमें अलग-अलग टीम टास्क रहेंगें। यह पूरा शो एक रियलिटी शो रहेगा इसके एपिसोड बंधन टीवी भारत पर आपको देखने को मिलेंगे। शो के दौरान कवयित्री संगीता गुजराती ने बच्चों को रामनवमी के उपलक्ष में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा अपनी हास्य कविताओं से सभी को लोटपोट करा दिया। डांस बैटल के विनर डांसर फुरकान ने अपने नृत्य की विशेष प्रस्तुति मंच पर दी।
बंधन टैलेंट स्टूडियो की टीम से अनुज्ञा दशोरा, मधु वैष्णव, हिमानी गोस्वामी, कुणाल वैष्णव की विशेष भूमिका रही। नटखट का अगला ऑडिशन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में रखा जाएगा। इस शो में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके बच्चे का एक फोटो, पूरा नाम, उम्र 7229999210 पर व्हाट्सएप करें। शो के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 7229999202/7220000210 पर संपर्क भी कर सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *