Rajasthan State Udaipur

‘द फेमस फेनटेस्टिक पिल’ पर आधारित नाटिका का मंचन, थियेटर पर बाल कलाकारों की हुई अनूठी प्रस्तुति

10 वर्षीय लेखक अविराज सिंघवी द्वारा लिखित प्रसिद्ध पुस्तक ‘द फेमस फेनटेस्टिक पिल’ पर आधारित नाटिका का मंचन भवन के ऑडिटोरियम में।  निर्देशक आशुतोष के सानिध्य में इस नाटिका के मंचन के आरंभ में समाजसेवी अशोक सिंघवी, चांदमल सिंघवी, राजीव सूर्या, जनरल एनके सिंह आदि ने दीप प्रज्वलन किया।

कार्यक्रम दौरान ख्यातनाम गायक मंदाकिनी चटर्जी लाहिड़ी और अवार्ड विनिंग एक्टर कुणाल मेहता ने नन्हें रंगकर्मियों द्वारा नाटिका मंचन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि नाट्यशैली को जीवित रखने में युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। उन्होंने इस मौके पर नाटिका में भाग लेने वाले कलाकारों वीर मुर्डिया, अयान मुर्डिया, रेवंत सिंघवी, शौर्य चौधरी, दिव्यांशी और आशना का सम्मान किया। इस मौके पर साहित्य व संस्कृति प्रेमी श्रद्धा मुर्डिया, नित्या सिंघल, अक्षिता सिंघवी, वास्तुकार सुनील लड्ढा, प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, चित्रकार डा. चित्रसेन व नीलोफर मुनीर सहित बड़ी संख्या में शहरवासी और कलाप्रेमी मौजूद थे। आभार प्रदर्शन सुनीता सिंघवी व अक्षिता सिंघवी ने किया।

कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि बचपन की असीम कल्पना और अदम्य भावना का जश्न मनाने वाली इस मनोरम कहानी मे चार साहसी लड़के एक चमत्कारी गोली बनाकर अपने बूढ़े दादा को बचाने के मिशन पर निकलते हैं। रोमांचक और दिल को छू लेने वाली कहानी में नन्हें कलाकारों की एक्टिंग ने मौजूद दर्शकों को सम्मोहित कर दिया।  मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके जज्बे की सराहना की।




                

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *