Rajasthan State

प्राइवेट स्कूल की बस बेकाबू होकर पलटी, 20 से ज्यादा स्टूडेंट घायल

डीडवाना-कूचामन जिले में एक प्राइवेट स्कूल की बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में करीब 20 से ज्यादा विद्यार्थी घायल हो गए हैं। हादसे के तुंरत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस में से स्टूडेंट्स को बस से बाहर निकाला। हादसा सुबह करीब 8:45 बजे, कुचामन सिटी में रिंग रोड के पास हुआ।

वहीं सूचना मिलने पर कुचामन थानाधिकारी जगदीश मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और विद्यार्थियों को एम्बुलेंस की सहायता से कुचामन के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया।

लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला प्रत्यक्षदर्शी मनीष शर्मा ने बताया- सुबह पौने नो बजे अचानक बस पलटकर सड़क किनारे आ गिरी, जिससे तेज आवाज आई और बाद में बच्चों की चीख पुकार सुनाई दी। वहीं आसपास के लोग और राहगीरों ने भी मौके पर पहुंचकर बस के शीशे तोड़े और बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद बच्चों और घायल हुए चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

एक बच्ची के सिर में लगी चोट, सभी सुरक्षित डॉक्टर के मुताबिक सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। बच्चों के हाथ और सिर पर मामूली चोटे आई है। वहीं एक बच्ची का सिर पर चोट लगी है, उसको 5 टांके आए। बस चालक के भी सिर में चोट आई। सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *