राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बस और ट्रक की भिड़ंत, 5 की मौत
राजस्थान में बस और टैंकर की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाड़मेर जिले के पचपदरा थानान्तर्गत जोधपुर नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव में बुधवार को बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इससे बस और ट्रेलर में भीषण आग लग गई। इसमें 12 लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बस में सवारियां होने की बात सामने आ रही है।
बस बालोतरा से जोधपुर की तरफ जा रही थी। भांडियावास गांव में बस की ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इससे बस में भीषण आग लग गई। बस में 15 सवारियां होने की बात सामने आ रही है।