उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर हादसा:तेज रफ्तार टैंकर ने दो चचेरे भाइयों को रौंदा, घायल अवस्था में उदयपुर पहुंचाया, अस्पताल में दोनों की मौत

उदयपुर जिले से गुजरने वाले उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे आठ पर परसाद थाना क्षेत्र के पास जबरदस्त हादसा हुआ। परसाद पुल के यहां तेज रफ्तार से आते टैंकर ने राजसमंद जिले के निवासी चचेरे भाइयों को चपेट में ले लिया। यहां से इन्हें गम्भीर घायल अवस्था में उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाइवे पर देर शाम दो चचेरे भाई अपने ऋषभदेव स्थित ननिहाल से दोबारा अपने घर जा रहे थे। परसाद पुल के यहां गफलत में एक टैंकर ने दोनों बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। इससे दोनों गंभीर घायल हो गए। यहां से दोनों को परसाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। दोनों की हालत गंभीर देख उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल रैफर किया गया। एमबी अस्पताल में 34 वर्षीय प्रतापसिंह और उसके 27 वर्षीय चचेरे भाई तेज सिंह की मौत हो गई। दोनों राजसमंद के मादरेचों का गुड़ा के रहने वाले थे। बताया गया कि युवकों का ननिहाल ऋषभदेव है। दोनों ऋषभदेव से अपने मामा से मिलकर दोबारा अपने गांव लौट रहे थे। घटना के बाद परसाद थाने के एएसआई नानालाल और टीम मौके पर पहुंची। जहां परिजनों की रिपोर्ट लेने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मादरेचों का गुड़ा से परिजन मोर्चरी पहुंच गए हैं।