Politics Rajasthan Udaipur

उप चुनाव में ऐप के जरिए होगी शिकायत:100 मिनट में होगी प्रभावी कार्रवाई, आदर्श आचार संहिता पालन को लेकर निर्वाचन आयोग एक्टिव, फास्ट ट्रेक होगा समाधान

प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर निर्वाचन विभाग पूरी तरह सक्रिय है। वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव में कहीं भी उल्लंघन हुआ तो 100 मिनट के अंदर प्रभावी कार्रवाई होगी। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए प्ले स्टोर पर सी-विजिल नाम की एक ऐप भी बनाई है, जहां कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस शिकायत पर 100 मिनट के दौरान ही प्रशासन को कार्रवाई करके रिपोर्ट भी देनी होगी।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बताया कि उदयपुर की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए आमजन सी-विजिल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की खासियत यह है कि आचार संहिता से जुड़ी किसी भी शिकायत का समाधान इस ऐप की मदद से 100 मिनट में होगा।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया को सुगम और प्रभावी बनने के लिए लगातार नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है, ऐसे में आचार संहिता उल्लंघन को रोकने में यह अहम भूमिका निभा रहा है। इससे पहले भी कई राज्यों में इस ऐप के जरिए प्रभावी कार्रवाई की गई है।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बताया कि अब तक सामने आता था कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती थी। लेकिन इस ऐप के जरिए फास्टट्रैक शिकायत प्राप्ति और समाधान प्रणाली से शिकायतों को तय समय सीमा में कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि यह एप्लीकेशन केवल उन्हीं राज्यों की भौगोलिक सीमा के अंदर चल सकती है जहां चुनाव से जुड़ी गतिविधियां हो रही है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *