एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनौत उदयपुर में अपने परिवार के साथ पिछौला झील में बोटिंग की, शहर में कचोरी खाई, और चाय पी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत बुधवार को परिवार के साथ लेकसिटी पहुंची। उन्होंने यहां परिवार के साथ पिछोला झील में बोटिंग की। वहीं सिटी पैलेस में मेवाड़ की ऐतिहासिक चीजें देखीं। इतना ही नहीं, उन्होंने शहर में कचौरी का भी स्वाद लिया।
कंगना ने अपने ड्राइवर से यहां की कचौरी खाने की इच्छा जाहिर की तो ड्राइवर उन्हें सूरजपोल स्थित जगदीश मिष्ठान भंडार (JMB) पर ले गया। जहां उन्होंने परिवार के साथ कचौरी खाई और चाय पी। साथ ही कुछ मिठाइयों की जानकारी लेते हुए उनका भी स्वाद लिया।
कंगना उदयपुर में अपने माता-पिता, भाई-बहन सहित अन्य परिजनों के साथ आई हैं। JMB के डायरेक्टर राकेश बजाज ने बताया कि वे यहां वीकेंड पर घूमने आई है। यहां उन्होंने कचौरी खाई और हमारे ग्राहकों ने भी उनकी झलक पाई और हमारे साथ फोटो भी खिंचवाई।
कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उदयपुर की यात्रा का जिक्र करते यहां घूमते हुए फोटो शेयर किए। उस पर उन्होंने लिखा कि हमारे बच्चों के नाम बड़े-बड़े क्षत्रियों के नाम पर हैं। उन्हें भारत के इतिहास को व महान क्षत्रिय योद्धाओं के बारे में जानना बेहद पसंद है। एक बार फिर मैं पसंदीदा जगह राजस्थान में अपने परिवार के साथ वैकेशन पर आई हूं।