Rajasthan State Udaipur

एडीजी दिनेश एमएन ने ली उदयपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, सामान्य अपराध स्थिति एवं पेपर लीक प्रकरणों की समीक्षा कर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के पुलिस को निर्देश

उदयपुर, एडीजी क्राईम दिनेश एमएन ने रविवार को अन्वेषण भवन में उदयपुर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सामान्य अपराध स्थिति, विशेष तौर पर पेपर लीक प्रकरणों के बारे में विस्तार से समीक्षा कर प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु दिशा निर्देश जारी दिए। दिनेश एमएन ने अदालत में विचाराधीन प्रकरणों की पैरवी हेतु अनुसंधान अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर अब तक पेपर लीक के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की तथा इन प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेपर लीक माफिया पर निरंतर निगरानी रखने एवं कानूनी तथा विधिक तौर तरीकों से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय और अन्य पुलिस बलों की पूर्ण मदद तथा पेपर लीक को रोकने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए। इनका अपराध शाखा द्वारा निरंतर पर्यवेक्षण किया जाएगा।

उन्होंने पेपर लीक रोकने हेतु आसूचना सकंलन करने तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी लेकर उन पर प्रभावी कार्रवाई तथा उनकी सम्पतियों का चिन्हिकरण करने के निर्देश दिए गए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *