Crime Rajasthan State Udaipur

मृतक के फोन के लिए खाली करवाया कुआं:हर्ष कलाल मर्डर केस में कोचिंग सेंटर संचालक के बाद तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

उदयपुर की फलासिया थाना पुलिस ने रीट में सलेक्शन करवाने के एवज में लिए पैसों को वापस मांगने पर युवक की हत्या के मामले में तीसरे आरोपी भी अब पुलिस पकड़ में है। कोचिंग सेंटर संचालक संजय परमार और पुष्कर की गिरफ्तारी के बाद दिनेश को खेरवाड़ा के महुडी इलाके से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद से सह आरोपी दिनेश लगातार ठिकाने बदलकर छिपता फिर रहा था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का फोन भी एक कुएं से बरामद कर लिया है। करीब 12 घंटो तक कुएं से पानी खाली करने के लिए पुलिस को मोटर चलवानी पड़ी। इसके बाद कुआं खाली होने पर मोबाइल को ​बाहर निकाला जा सका।

थाना अधिकारी रामनारायण ने बताया कि आमलिया गांव निवासी हर्ष पुत्र कालूलाल कलाल कोचिंग सेंटर संचालक संजय परमार के बुलाने पर पार्टी में गया था, जहां संजय और उसके दो साथी (दिनेश और पुष्कर) ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने शराब पार्टी के बाद शव को जंगल में एक गुफा के पीछे फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने दूसरे दिन संजय परमार को गिरफ्तार कर लिया और 8 दिनों बाद पुष्कर की गिरफ्तारी हो पाई थी

यह था हत्या का कारण!
दरअसल मृतक हर्ष और कोचिंग सेंटर संचालक संजय परमार के बीच करीब 2 महीनों से रीट परीक्षा में कई स्टूडेंट को पास कराने को लेकर हुए लेनदेन से विवाद था। उसी कोचिंग सेंटर पढ़ाने वाला हर्ष लगातार संजय से कोचिंग स्टूडेंट्स को पैसे वापस देने के लिए मांग कर रहा था। संजय ने एक दर्जन से ज्यादा युवाओं से रीट परीक्षा में पास करवाने के लिए रुपए लिए थे, लेकिन सलेक्शन नहीं होने पर सभी स्टूडेन्टस हर्ष के जरिए पैसे वापस देने की मांग कर रहे थे। साथ ही हर्ष और संजय की बहन के बीच नजदीकी से भी आरोपी संजय नाराज था। संजय ने पुष्कर और दिनेश के साथ मिलकर हर्ष को पार्टी के बहाने बुलाया और पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *