अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का उदयपुर दौरा, राजस्व वसूली अभियान में लापरवाही बरतने जेईएन पर की कार्रवाई
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण उदयपुर में होने जा रही जी-20 मीटिंग को लेकर उदयपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने बिजली आपूर्ति की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व वसूली अभियान में लापरवाही बरतने पर राजसमंद के गूगली जेईएन विनय कुमार मीणा को निलंबित कर दिया। साथ ही बिना जानकारी लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे (उदयपुर पावर हाउस-प्रथम) एईएन संजय झंवर को एपीओ किया है। उन्होंने बिजली विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी और अधिकारियों से कहा कि जी-20 मीटिंग में बिजली आपूर्ति हमारी प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने लापरवाही बरतने पर अधिकारियों व कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। अपने उदयपुर दौरे के दौरान 25 से 30 नवम्बर के दौरान चल रहे राजस्व वसूली अभियान की जानकारी ली।