Rajasthan State Udaipur

रोडवेज के सभी काउंटर बंद, बसों में मिलेंगे टिकट

राजस्थान पथ परिवहन निगम (राेडवेज) के उदियापोल स्थित केंद्रीय बस स्टैंड पर अब यात्रियों को काउंटर पर टिकट नहीं मिलेंगे। इसके बजाय या तो ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ेगी या बस में ही टिकट दिए जाएंगे। रोडवेज ने यहां स्थित सभी 6 टिकट काउंटरों को बंद कर दिया है। इनमें एकमात्र रिजर्वेशन काउंटर भी शामिल है। ऐसे में बस स्टैंड पर एडवांस बुकिंग भी नहीं होगी। इसके लिए मौखिक रूप से आदेश जारी हुए हैं। उदयपुर डिपाे (बस स्टैंड) से 82 बसाें समेत अन्य डिपाे की करीब 300 बसाें का राेज संचालन हाेता है। रोज 14 हजार यात्री आते-जाते हैं।

डिपाे से प्रदेश के छाेटे-बड़े शहराें के साथ गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश तक के लिए बसाें का संचालन होता है। टिकट काउंटर पर टिकट की बिक्री से राेजाना 14 लाख रुपए से ज्यादा राजस्व मिलता था। आगार डिपाे पर 6 टिकट काउंटर बने हुए हैं। यहां दाे शिफ्ट में कर्मचारी काम करते हैं। पहली शिफ्ट सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक हाेती है। इसके बाद दाेपहर 12 बजे से रात 7 बजे तक दूसरी शिफ्ट हाेती है। एक काउंटर रातभर खुला रहता है। यानी की दाे शिफ्ट के हिसाब से 12 कर्मचारी चाहिए। अभी 6 कर्मचारी इन काउंटर काे चला रहे थे। इसमें कुछ काउंटर ताे सुबह की शिफ्ट के बाद बंद हाे जाते थे।

काउंटर बंद हाेने से बसों की रवानगी से पहले कंडक्टर को दी जाने वाली यात्री के नाम व सीट नंबर संबंधी पर्ची देने वाला काेई नहीं है। एेसा ही वाक्या साेमवार काे डिपाे पर देखने काे मिला। उदयपुर से बांसवाड़ा जाने के लिए डिपाे पर पहुंचे यात्री की बस समय से पहले ही रवाना हाे गई। यात्री याेगेश शर्मा ने बताया कि उन्हाेंने ऑनलाइन टिकट बुक करवाया था। बस का समय 6:10 बजे था, लेकिन भीड़ ज्यादा हाेने से बस काे 5 बजकर 45 मिनट पर रवाना कर दिया। ऐसे में उनकी बुकिंग हाेने के बावजूद बस समय से पहले रवाना हो गई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *