New Delhi State

अनन्या ने एक्टिंग के लिए छोड़ी थी पढ़ाई- स्कूल में सारा से डरती थीं, आज बेस्टफ्रेंड

30 अक्टूबर 1998 में जन्मीं अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे मशहूर बॉलीवुड एक्टर रहे हैं। उनकी मां भावना पांडे कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। परिवार में अनन्या की एक छोटी बहना रायसा भी है।

अनन्या बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग के लिए पढ़ाई से ब्रेक ले लिया था।कम ही लोग जानते हैं कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और अनन्या एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अनन्या ने कहा, ‘एक ही स्कूल में पढ़ने के बाद मैं सारा की दोस्त नहीं थी। मैं उनसे डरती थी। वो बहुत ही ज्यादा मुंहफट थीं और किसी के भी सामने कुछ भी बोल देती थीं। स्कूल में उनको देखकर मैं अपना रास्ता बदल लेती थी।’

अनन्या ने स्कूल का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, ‘स्कूल में एक प्ले हुआ जिसमें हम दोनों ने साथ काम किया। वो लीड रोल प्ले कर रही थीं और मुझे उनके पीछे छाता लेकर खड़ा रहना था।

रिहर्सल के दौरान उन्होंने कभी मेरा नाम जानने की भी कोशिश नहीं की। वो मुझे ऐसे बुलाती थीं- ‘ए लड़की, इधर आ।’

आज जब मैं उन्हें उनकी इन सब हरकतों के बारे में बताती हूं तो वो कहती हैं कि यह सब बकवास हैं और मैंने तुमसे स्कूल में कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया।’

हालांकि, वक्त के साथ सारा और अनन्या के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो चुकी है। दोनों कई बार जिम और लंच पर साथ जा चुकी हैं। अनन्या का कहना है कि सारा अब पहले से ज्यादा फ्रेंडली हो चुकी हैं।अनन्या उन कुछ चुनिंदा बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने पेरिस में होने वाले ले बाल डेस डेब्यूटेंट्स गाला में हिस्सा लिया है। इस इवेंट के जरिए ग्लोबल रिच फैमिलीज अपने 16 से 25 साल की उम्र के बच्चों को इंट्रोड्यूस करती हैं। अनन्या इस इवेंट में अमेरिकी एक्ट्रेस रीज विदरस्पून की बेटी के साथ शामिल हुई थीं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *