Rajasthan State Udaipur

बी.एन. स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब, नीति आयोग द्वारा विज्ञान मेले का भव्य आयोजन

उदयपुर 10 दिसम्बर: भूपाल नोबल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब विज्ञान मेले का भव्य आयोजन नीति आयोग, भारत सरकार की सहायता से किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब और विज्ञान मेले के आयोजन में स्थानीय विद्यालय सहित उदयपुर शहर के अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के 20 से अधिक विद्यालयों ने अपने 90 से अधिक मॉडल व प्रोजेक्ट का वर्किंग प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आगंतुक अतिथियों में न्यायाधीश रामचंद्र सिंह झाला, राज्य मानाधिकार आयोग राजस्थान के सदस्य व पूर्व न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय, विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, गीताजली इन्स्ट्टीयूट के डायरेक्टर एवं पूर्व कुलपति डॉ एन एस राठौड, बीएन संस्थान उपाध्यक्ष डॉ दरियाव सिंह चुण्डावत, मंत्री महोदय डॉ. महेंद्र सिंह आगरिया, विंग कमाण्डर नटराज डगूर, 6- राज एयर स्क्वायडन उदयपुर, प्रबंध निदेशक एवं उपमंत्री मोहब्बत सिंह, सयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह ताणा, बी.एन. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ निरंजन नारायण सिंह राठौड, विप्रस कार्यकारिणी सदस्य करणसिंह उमरि, नवल सिंह जुड़, महेंद्र सिंह पाखंड, महेंद्र सिंह पाटिया, डॉ युवराज सिंह बेमला, एवं ऑल्ड बॉयज मंत्री भानु प्रताप सिंह सौलंकी, अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग नई दिल्ली प्रतिनिधि के रूप में रिजनल मेन्टर ऑफ चेंज नवीन यादव एवं साथ ही उमेश चन्द्र कुलश्रेष्ठ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ मॉडल व इनोवेशन में, प्रदूषण का निवारण मॉडल, लेजर होम सिक्योरिटी, एसिड रेन, पाचन तंत्र, चंद्रयान-३, न्यूटन के नियम पर आधारित मॉडल, ऑटोमेटिक फेस ट्रैकिंग मशीन, न्यूटन क्रैडल, वाटर लेवल इंडिकेटर, ड्रोन व रोबोटिक फार्मिंग, ब्लाइंड स्टिक, स्मॉक डिटेक्टर, एनिमल सेफ्टी, साथ ही कला व वाणिज्य वर्ग में इवोल्यूशन ऑफ मनी, संसद भवन, ईवीएम मशीन, उच्चतम न्यायालय, ई-कॉमर्स आदि मॉडल प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम के निर्णायक कमेटी में चार सदस्य थे जिनमे डॉ. कमल सिंह राठौड बी.एन.फार्मेसी, धर्मेंद्र त्रिवेदी गीतांजलि इन्स्टटीयूट, डॉ. (श्रीमती) तन्वी अग्रवाल बी.एन. कॉलेज, जगदीश चौबीसा गीतांजलि यूनिवर्सिटी थे।
आगंतुक अतिथियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में रमित सोनी, महिमा कटारिया एवं आदित्य राज चौहान रहे। वहीं सीनियर
वर्ग में धर्मवीर सिंह, मेहताब सिंह, सौम्य, श्री सिंह,लक्षिता, रानी, आंचल, रुचिका, गायत्री, आनंद गहलोत, अनुष्का नागदा दिशांत पटेल रहे। विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यकारिणी सदस्यों ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की।
कार्यक्रम का निर्देशन संजय अस्थाना, श्रीमती राजश्री हाडा, श्रीमती मीनू भाटी, दिनेशचन्द्र उपाध्याय एव यज्ञ नारायण त्रिपाठी ने किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *