Rajasthan State Udaipur

बड़ाला क्लासेज़ का सी.ए. इन्टरमीडिएट परीक्षा में दो ऑल इंडिया रैंक्स पर कब्जा 70% विद्यार्थी दोनों ग्रुप्स उत्तीर्ण

उदयपुर. द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सी.ए. इन्टरमीडिएट नवम्बर 2022 की परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये जिसमें बड़ाला क्लासेज़ के विद्यार्थियों ने फिर से इतिहास रचा।

संस्थान निदेशक सी.ए. राहुल बड़ाला ने बताया कि उदयपुर से सी.ए. इन्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रियांश चपलोत ने 605 अंक के साथ अखिल भारतीय स्तर पर 37वां एवं उदयपुर में पहला स्थान व रितिका मारू ने 601 अंक के साथ अखिल भारतीय स्तर पर 41वां एवं उदयपुर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। लगभग 60 विद्यार्थियों ने पहले ही प्रयास में दोंनो ग्रुप्स पास किए जिससे संस्थान का रिजल्ट करीब 70 प्रतिशत रहा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

बड़ाला क्लासेज़ के निदेशक सी.एम.ए सौरभ बड़ाला ने बताया कि कार्तिक बंसल ने 586 अंक, जसवन्त सिंह गहलोत ने 560 अंक, लविका कनोड़िया ने 554 अंक, कुनाल सोनी ने 551 अंक, सोमिल जैन ने 551 अंक, वेदांग बिरला ने 551 अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया।

संस्थान निदेशक सी.ए. निशान्त बड़ाला ने बताया कि भाविका नागौरी ने 546 अंक, कशवी जैन ने 542 अंक, नुपुर कोठारी ने 539 अंक, आमिर फैज़ी ने 526 अंक, प्रांजल जैन ने 523 अंक, रीमी कोठारी ने 522 अंक, अंश त्रिपाठी ने 515 अंक, कार्तिक अग्रवाल ने 511 अंक, भव्य जैन ने 508 अंक, माही कोठारी ने 505 अंक, संयम अलावत ने 505 अंक, मेघा पालीवाल ने 500 अंक, भव्य दोशी ने 499 अंक, मोहित लोढ़ा ने 497 अंक, चैरिल सिसोदिया ने 488 अंक, प्रियांशी जैन ने 481 अंक, अविशा बंसल ने 476 अंक, जय अग्रवाल ने 473 अंक, गितिका अग्रवाल ने 472 अंक, पारूल जैन ने 458 अंक, पुलकित मण्डोवरा ने 458 अंक, महिम जैन ने 454 अंक, दिव्यांश चौधरी ने 453 अंक, अभिनव माहेश्वरी ने 448 अंक, प्रथम जैन ने 448 अंक, महावीर सेठ ने 447 अंक, अर्चिश जैन ने 446 अंक, जैनम चंपावत ने 443 अंक, खुशी काबरा ने 441 अंक, हिमानी कटारिया ने 439 अंक, मरियम अमर ने 439 अंक, कृतिन कच्छारा ने 437 अंक, कृष्णा जैन ने 434 अंक, क्रिया पटवा ने 433 अंक, मानस जारोली ने 432 अंक, भव्या जैन ने 427 अंक, तनिष्क जैन ने 424 अंक, आदित्य अग्रवाल ने 420 अंक, मोहक कपूर ने 419 अंक, श्रेष्ठा माहेश्वरी ने 415 अंक, निहित त्रिवेदी ने 414 अंक, हर्षिल धींग ने 407 अंक, हर्षुल जैन ने 404 अंक, रक्षित पटेल ने 401 अंक, प्रथम जैन ने 400 अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *