वृक्ष संस्थान एवं बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में बांझपन निवारण शिविर

‘’वृक्ष संस्थान’’ एवं बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में “बाँझपन निवारण शिविर” का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा, जिसकी आज विधिवत शुरुआत की गयी l एवं आज दिनांक 06-04-2022 से बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय उदयपुर के इनडोर वार्ड में भर्ती होने वाली गाय एवं अन्य पशुओं को हरा चारा, सूखा चारा एवं पशु आहार (बाटा) निःशुल्क (प्रतिदिन) उपलब्ध कराया जायेगा l
यह कार्यक्रम संस्था के संचालक- श्री उमा प्रताप सिंह यदुवंशी अध्यक्ष-श्री कैलाश वैष्णव एवं डा. एस पी त्रिवेदी (संयुक्त निदेशक बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय उदयपुर) डा. शरद अरोड़ा (उपनिदेशक), रूद्र त्रिवेदी, नितिन दशोरा, तरुण सोनी, मोनिका दवे, अभिषेक आमेटा एवं समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ l