बार एसोसिएशन, उदयपुर कार्यकारिणी चुनाव वर्ष, 2023

उदयपुर ,बार एसोसिएशन, उदयपुर कार्यकारिणी चुनाव वर्ष, 2023 के लिये दिनांक 22.01.2023 (रविवार) को होने वाले चुनाव हेतु आज प्रथम दिन दिनांक 08.01.2023 को प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे के मध्य नामांकन पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। जिसके तहत विभिन्न पदों हेतु श्री बंशी लाल गवारिया, श्री मनीष श्रीमाली, श्री राकेश मोगरा, श्री योगेद्र दशोरा, श्री पंकज तम्बोली, श्री चेतन प्रकाश पालीवाल, श्री राजेश शर्मा, श्री हरीश सेन, श्री शिव कुमार उपाध्याय, श्रीमती खुशबू नैणावा, सुश्री अनिता गोस्वामी, श्री राकेश आचार्य, श्री चेतन पुरी गोस्वामी, श्री नवीन कुमार वसीटा एवं श्री अक्षय शर्मा द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किये गये। अध्यक्ष पद हेतु श्री मनीष श्रीमाली एवं श्री राकेश मोगरा, उपाध्यक्ष पद हेतु श्री बंशी लाल गवारिया एवं श्री योगेद्र दशोरा, महासचिव पद हेतु राजेश शर्मा, ने आज अपने-अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। कल दिनांक 09.01.2023 सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से अपराहन् 03.00 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करने की प्रक्रिया का अन्तिम दिन है।