आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा:मुम्बई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच पर लग रहा था सट्टा, डीएसटी की 3 दिन में चौथी बड़ी कार्रवाई, अब तक 2 करोड़ का हिसाब बरामद

उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र में सामुदायिक भवन सेक्टर-9 के पास देर रात डीएसटी व सवीना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आइपीएल मैच पर सट्टा पकड़ा। डीएसटी की तीन दिन में यह चौथी बड़ी कार्रवाई बताई गई है। तीनों दिन के चार छापों में आठ लोगों को गिरफ्तार करते हुए करीब दो करोड़ का हिसाब-किताब बरामद किया गया। बताया गया कि सामुदायिक भवन के पास दो लोग मोबाइल से लोगों को आईपीएल में मुम्बई इंडियस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच पर सट्टा खेलते और खिलाते हुए मिले। टीम जब वहां पहुंची तो लोग भाग गए।
इस दौरान सेक्टर-9 निवासी गौरव उर्फ गोपाल, जय सिंहानी पुत्र कमल कुमार सिन्धी और सेक्टर-5 प्रभात नगर निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू छाबड़ा पुत्र ओमप्रकाश सिन्धी को दबोचा गया। गोपाल के मोबाइल में लॉर्ड नामक आईडी मिली, जिसे उसने साथी जितेन्द्र छाबड़ा ने खरीदी थी और पार्टनरशिप में चलाने को दी थी। जीतू छाबड़ा ने आईडी अरविन्द पाटिया से खरीदना बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई में स्पेशल टीम प्रभारी दिलीपसिंह झाला, सवीना थाने के एसआई सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार विश्नोई, कांस्टेबल राजकुमार और राम, डीएसटी हेडकांस्टेबल विक्रम सिंह, धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह, अनिल पूनिया की भूमिका रही।