विदेशी पर्यटकों से गुलजार होगा राजस्थान:टूरिस्ट सीजन से पहले केंद्र सरकार ने विदेशी पर्यटकों को भारत आने की मंजूरी दी, 1.5 साल बाद राजस्थान आएंगे विदेशी पर्यटक
![](https://bandhantvbharat.com/wp-content/uploads/2021/10/ldog_1634017491.jpg)
केंद्र सरकार के 15 अक्टूबर से विदेशी पर्यटकों को भारत आने की अनुमति देने के आदेश के साथ एक बार फिर राजस्थान में पर्यटन जोर पकड़ सकता है। मार्च 2020 के बाद पिछले 1.5 साल से भी ज्यादा समय से भारत में पर्यटकों के तौर पर राजस्थान में विदेशियों की आवाजाही बंद है। मगर अब केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से विदेशी पर्यटकों को टूरिज्म के उद्देश्य से भारत आने की अनुमति दे दी है। हालांकि यह सिर्फ ग्रुप टूरिज्म के लिए है और इसकी अनुमति सिर्फ चार्टर्ड फ्लाइट से दी गई है। वहीं 15 नवम्बर से सभी तरह से पर्यटक भारत में पर्यटन के लिए आ सकेंगे।
केंद्र सरकार के इस निर्णय का फायदा राजस्थान को होगा। क्योंकि राजस्थान में सर्दियों में ही टूरिस्ट सीजन होता है। जयपुर,उदयपुर, पुष्कर, जोधपुर और जैसलमेर सहित कई जगहों पर यह टूरिज्म के लिए लिहाज से सबसे बेहतरीन सीजन हाेता है। ऐसे में डेढ़ साल के लम्बे गैप के बाद विदेशी पर्यटक इस सीजन में राजस्थान आ सकेंगे। 15 नवम्बर से हवाई या जलमार्ग से टूरिस्ट को आने की अनुमति होगी। टूरिस्ट को वीजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पर्यटक वीजा और ई-टूरिस्ट वीजा के माध्यम से भारत आ सकेंगे।