धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव
श्री विश्वकर्मा मंदिर केदारिया में भगवान विश्वकर्माजी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समाज के हीरालाल सुथार ने बताया की भगवान विश्वकर्मा जन्मोत्सव के अवसर पर रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन अनुष्ठान संपन्न हुआ, जिसमें समाज के गणमान्य लोगों द्वारा जनकल्याण के लिए हवन में आहुति अर्पित की।