Rajasthan State Udaipur

नरेंद्र मीणा संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने खाई कसम बोला सलूंबर जीता कर देंगे

सलूंबर में भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के दावेदार नरेंद्र मीणा अब मान गए है। उन्होंने कहा- देश पहले हैं और वे पार्टी में दो फाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने आज से ही भाजपा की घोषित उम्मीदवार शांता देवी के लिए चुनाव में काम करना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने कसम खाकर कहा कि वे भाजपा के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे।

उदयपुर के बलीचा स्थित भाजपा ऑफिस में आज समर्थकों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई, जो दोपहर 3 बजे खत्म हुई।

बैठक के बाद बाहर आकर निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि नरेंद्र मीणा भाजपा में थे, है और रहेंगे और अभी से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए मैदान में उतर गए है।

उन्होंने कहा- सभी कार्यकर्ताओं से बात हो गई है, संतुष्ट है और सभी ने कसम खाई है कि पार्टी को यहां से जिताएंगे और उसका संकल्प लिया है। मीणा भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता है। पार्टी में कोई नाराजगी होती है तो हमने बैठकर बात की और इन्होंने पूरी जिंदगी दी है, ये पार्टी के साथ है।

मीडिया से बातचीत में नरेंद्र मीणा ने कहा- मुझे टिकट नहीं मिलने पर सभी ने अपनी बात रखी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर में मुलाकात के बाद तय किया कि इस क्षेत्र में जो राष्ट्रीय गतिविधियां चल रही है, ऐसे में उन ताकतों से मुकाबला करने के लिए भाजपा को दो फाड़ में नहीं बंटने देंगे। उनको रोकने के लिए संगठन के साथ हूं और मैं आरएएसएस का स्वयंसेवक हूं।

मेरा दर्द ही कार्यकर्ताओं का दर्द था। कार्यकर्ताओं की बात पहुंचा दी है, उनका सम्मान बना रहेगा। पार्टी के प्रमुख लोगों के बीच राय लेकर आज चर्चा की। मेरा अगला निर्णय सब कार्यकर्ताओं के बीच किया है कि अब शांता देवी के लिए काम करेंगे और सीट को जीताकर देंगे। इस बैठक में भाजपा देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी शामिल हुए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *