तेरापंथ युवक परिषद एवं महावीर नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित
अखिल भारतीय युवक परिषद के तत्वाधान में MBDD RYTHM के अंतर्गत राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र की तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर के अध्यक्ष विक्रम पगारिया एवं महावीर नवयुवक मंडल सुंदरवास के अध्यक्ष प्रवीण नाहर की अध्यक्षता में दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 10 मार्च 2024 रविवार को महावीर स्वाध्याय भवन सुंदरवास में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें लोकमित्र ब्लड बैंक एवं आरएनटी ब्लड बैंक द्वारा रक्त लिया गया। तेरापंथ युवक परिषद मंत्री भूपेश खमेसरा ने बताया की शिविर का उद्घाटन मे शहर विधायक ताराचंद जैन, समाज सेवी एवं रक्तदाता रविंद्र पाल कप्पू , नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी , पार्षद करणमल जारौली, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, सभा के निवर्तमान अध्यक्ष एस पी मेहता , सभा मंत्री विनोद कच्छारा, तेयूप परामर्शक विनोद मांडोत एवं विनोद चंडालिया, अभातेयुप सदस्य अभिषेक पोखरणा, संदीप हिंगड , अजीत छाजेड़, महिला मंडल से मंजू इटोदिया, तारा परमार, कोमल जैन, सीमा खमेसरा, आदर्श महिला मंडल से सीमा चोरडिया, सुशीला भाणावत, महावीर स्वाध्याय मंडल सुंदरवास के अध्यक्ष राजेंद्र चंडालिया , मंत्री नीरज जैन,विनोद पोखरणा, विनोद संचेती,अनिल कोठारी, अनिल नागोरी, कमलेश परमार , नाहर ओसवाल संस्थान अध्यक्ष नंदलाल नाहर, शोभागचंद्र नाहर, जितेंद्र नाहर, मनीष नाहर,सज्जन नाहर, किरण नाहर , मोनिका नाहर, भारत विकास परिषद सुभाष से राजश्री गांधी, डॉक्टर पीसी जैन, विपिन अग्रवाल,कोटक महिंद्रा के शाखा प्रबंधक मनीष सिंघवी , जैन सोशल ग्रुप स्टार से हिमांशु मेहता, पूरणमल मेहता, नितेश जैन की गरिमामय उपस्थिति में हुआ । शिविर संयोजक विनोद एम मांडोत ने बताया की शिविर में स्थानीय तेरापंथ सभा , तेरापंथ महिला मंडल , नाहर ओसवाल संस्थान, कोटक बैंकिंग सेवा, आदर्श महिला मंडल, जैन सोशल ग्रुप स्टार एवं नगर के विभिन्न सामाजिक संघों के सदस्यों के सहयोग से 88 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ । उदयपुर परिषद् से प्रबंध मंडल के पदाधिकारी जय पोरवाल, आशीष चिपड,जय चौधरी, गौरव लोढा, कार्यसमिति सदस्य प्रतीक सोनी, साजन मांडोत, विनीत फूलपगर,रौनक कोठारी,अभय कोठारी, विनोद भंडारी, तरुण लोढा एवं महावीर नवयुवक मंडल के पदाधिकारी संदीप गरबड़ा, महावीर वया, जितेंद्र बड़ालमिया, विनोद मोगरा, विवेक मेहता, दिनेश वया, कुलदीप जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।