Rajasthan State Udaipur

बी एन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की शोधार्थी प्रियंका चौहान को पीएचडी की उपाधि

उदयपुर 3 दिसम्बर: उदयपुर बी एन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की शोधार्थी प्रियंका चौहान पिता राजेन्द्र सिंह चौहान ने “फार्मूलेशन एंड ऑप्टिमाइजेशन ऑफ़ पीएलजीए एनकेप्सुलेटेड मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड माइक्रोस्फीयरस” विषय पर डॉ चेतन सिंह चौहान, आचार्य फार्मास्यूटिक्स के निर्देशन में पीएचडी की उपाधि बी एन विश्वविद्यालय ने प्रदान की।
प्रियंका चौहान ने अपने शोध पत्र राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तुत किये और प्रकाशित भी करवाये। इस नई दवा प्रणाली से डायबिटीज के ब्लड शुगर लेवल को लंबे समय तक मेंटेन किया जा सकेगा एवं रोगी को बार-बार दवा लेने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा तथा ह्रदय, गुर्दा, आँखों की तकलीफ से भी छुटकारा मिलेगा । प्रियंका पाली जिले में नाडोल के पास स्थित गाँव माताजी का खेड़ा की निवासी हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *