Rajasthan State Udaipur

फर्जी आरटीओ इंस्पेक्टर बनकर बस मालिक से टैक्स व पैनाल्टी का सेटलमेंट के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे

उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक बस मालिक ने युवक के खिलाफ फर्जी आरटीओ इंस्पेक्टर बनकर उससे टैक्स और पैनाल्टी जमा करवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। मोहनलाल पुत्र हरिशंकर मेनारिया निवासी मेट्री हाउस, चीरवा ने भूपेन्द्र सिंह पुत्र महावीरसिंह निवासी प्रतापनगर लोहा खान कॉलोनी अजमेर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। बस मालिक ने बताया कि उसकी भीम, राजसमंद वाया उदयपुर होकर अहमदाबाद के लिए एक बस चलती है। दिसम्बर 2021 में आरोपी भूपेन्द्र सिंह उसकी बस में बैठा और अपने आप को आरटीओ जोधपुर में इंस्पेक्टर होना बताया। उसने चालक से उसके नम्बर लेकर उसे फोन किया,उदियापोल बुलाया और उससे कहा कि उसकी आरटीओ चित्तौड़ में अच्छी जान पहचान है और वह वहां पर टैक्स व पैनाल्टी का सेटलमेंट करवा देगा। इस पर उसने आरोपी पर विश्वास कर 1.50 लाख नकद दे दिए।

इसके बाद दिसम्बर 2021 तक टैक्स व पैनाल्टी का सेटलमेंट नहीं हुआ तो उसने आरोपी को कई फोन किए तो उसने उठाया नहीं । 5 फरवरी को आरोपी का फोन आया और कहा कि वह बाहर चला गया था और उससे हिरणमगरी स्थित एक होटल में मिलने के लिए कहा तो बस मालिक मोहनलाल ने उसे अपने घर पर ही बुला लिया।घर पर आने पर उसने कहा कि वह मार्च 2022 तक का टैक्स और पैनाल्टी का सेटलमेंट करवा देगा। इस तरह से आरोपी 1.60 लाख रुपए और ले गया। कुल मिलाकर आरोपी 3.10 लाख ले गया।इसके बाद भी टैक्स और पैनाल्टी जमा नहीं हुए तो आरोपी को कई फोन किए, पर उसने फोन नहीं उठाया। इस पर वह आरोपी के बताए पते पर वो अजमेर गया तो वहां पर पड़ोसियों ने उसे बताया कि आरोपी भूपेन्द्र किसी भी नौकरी में नहीं है। वो इसी तरह से लोगों से ठगी करता है। इसके बाद मोहनलाल ने भूपेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *