उदयपुर में दिनदहाड़े घर में चोरी:कैश, गहने समेत 5 लाख का सामान चोरी, पूजा का सामान और 1,2 रुपए के सिक्के तक नहीं छोड़े
उदयपुर के गोवर्धन विलास थाने में चोरों ने बड़ा हाथ मारते हुए 4 लाख कैश और चांदी का सामान ले उड़े। गोवर्धन विलास के रहने वाले डॉ. प्रकाश चंद्र जैन अपनी पत्नी के साथ किसी काम से राजकोट गए हुए थे। उनका घर लॉक था। घर की रखवाली के लिए उनके भतीजे रात को घर में रुका करते थे। मगर चोरों ने मौके का फायदा उठाकर दिन दहाड़े हाथ साफ कर डाला। इसके बाद पीड़ित ने सवीना थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चोर 4 लाख कैश के अलावा चांदी के गिलास, नारियल, छोटा पायल, अंगूठी, कड़े, चूड़ियां, कटोरी, चांदी के कड़े, सोने की अंगूठी, कलश, सुपारी और पूजा की गुड़िया वगैरह ले गए। यहां तक की चोर मौके से 10,5, 2 और 1 रुपए के सिक्के तक चुरा कर ले गए। प्रकाश चंद्र जैन ने बताया कि कैश सहित 5 लाख से ज्यादा की कीमत का माल उनके घर से चोरी हुआ है।
यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर हैं डॉ. प्रकाश
डॉ. प्रकाश उदयपुर की राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस लर्निंग के डायरेक्टर हैं। घर में वे और उनकी पत्नी अकेले रहते हैं। उनके भाई का घर नजदीक ही है। जिसके चलते उनका भतीजा रात में रूकता है। घर में सीसीटीवी नहीं होने अबतक चोरों का कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी है।