उदयपुर में कोरोना का महाविस्फोट:जून के बाद सबसे ज्यादा 28 पॉजिटिव आए, 5 माह बाद पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत के पार गया

उदयपुर में बुधवार को एक और बड़ा धमाका हुआ। सुबह 2 ओमिक्रॉन केस सामने आने के बाद बुधवार शाम को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। बुधवार को उदयपुर में कोरोना के 28 नए केस सामने आए। यह जून महीने के बाद उदयपुर में एक दिन में सामने आए मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बुधवार को चिकित्सा विभाग ने 2137 सैंपल की जांच की। इनमें से 2109 सैंपल निगेटिव आए। जबकि 28 रोगी पॉजिटिव आए। इनमें से 19 रोगी शहरी क्षेत्र से तो 9 रोगी ग्रामीण इलाके से सामने आए। साथ ही इनमें 9 कोरोना वॉरियर भी हैं।
बुधवार को 28 रोगी सामने आने के बाद अब उदयपुर में एक्टिव रोगियों की संख्या 50 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि ये सभी 50 रोगी होम आइसोलेशन में है। इनमें से कोई भी रोगी को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई है। इसी के साथ जनवरी के 5 दिन में ही उदयपुर में कोरोना के 50 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि दिसम्बर के पूरे महीने में 64 रोगी सामने आए थे। वहीं इससे पहले नवम्बर में 14, अक्टूबर में 3 और सितम्बर में 14 रोगी सामने आए थे।
पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत के पार, न्यू ईयर का असर
उदयपुर में नए साल के जश्न का असर अब देखने को मिल रहा है। जुलाई महीने के बाद पहली बार उदयपुर में पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत के पार गई है। बुधवार को संक्रमण दर सीधे उछलकर 1.31 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं मामले एक दिन में तीन गुना हो गए। हेल्थ एक्सपर्टस का मानना है कि ये नए साल के जश्न का असर हो सकता है। कोरोना संक्रमण होने के बाद उसका असर होने में 4-5 दिन लगते हैं। ऐसे में जो नए साल के जश्न के दौरान संक्रमित हुए उन्हें संक्रमण अब दिखने लगेगा।