Crime

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लीक वीडियो केस

सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लीक वीडियो मामले में यूनिवर्सिटी की छात्रा के 2 साथियों सन्नी मेहता और रंकज वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है, इनसे आज पूछताछ होगी। सन्नी और रंकज को कल हिमाचल प्रदेश से लेकर आई है। छात्रा और बाकी 2 आरोपियों को आज ही कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने 5 मेंबर्स की कमेटी बनाई है जो इस मामले पर अपनी पूरी रिपोर्ट पेश करेगी । मामले की गंभीरता को देखते हुए गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यूनिवर्सिटी को 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी स्टूडेंट्स को 19 सितंबर से 24 सितंबर तक पढ़ाई बंद होने का नोटिस भेज दिया गया है। देर रात रविवार को यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर सभी छात्र एवं छात्राओं ने मिलकर मामले पर कार्यवाही ना होने पर रोष प्रदर्शन किया। इसके दौरान सभी ने मोबाइल की लाइट जला कर पूरे मामले में इंसाफ की मांग पर जोर दिया।

क्या है पूरा मामला -शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के एक छात्रा ने कुछ लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाएं और उन्हें शिमला में सन्नी को भेज दिए। वीडियो वायरल होने पर आरोपी छात्रा और दूसरी छात्राओं से वार्डन ने पूछताछ की जिसमें आरोपी छात्रा ने वीडियो बनाना एवं भेजना कबूल किया। परंतु यूनिवर्सिटी की ओर से कोई भी कार्यवाही ना होने पर सभी लड़कियों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान कुछ लड़कियों ने खुदकुशी करने की भी कोशिश करी । इस मामले में लड़की के खिलाफ IT एक्ट और दूसरों की प्राइवेसी भंग करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *