Crime Rajasthan State Udaipur

नकली डामर की फैक्ट्री पकड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार:उदयपुर में हाईवे पर वाहनों से केमिकल चोरी का भी खुलासा, दो ऑटो में भरा केमिकल बरामद

उदयपुर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने अवैध रूप से नकली डामर बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में नकली डामर बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लाईट केमिकल, ऑयल और नकदी डामर बनाने का सामान जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरसअल गिर्वा की सहायक पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठ मैत्रेयी को सूचना मिली कि गोवर्धन विलास क्षेत्र में बारपाल में रामदेव होटल के पीछे एक नकली डामर बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मारते हुए कार्रवाई कर नकली डामर के ड्रम और टैंकर को जब्त किया गया। इसके साथ ही इस फैक्ट्री के पास से हाईवे पर चलने वाले टैंकरों से लाईट डीजल आयल चोरी कर अवैध रूप से भंडारण करने पर दो ऑटो और एक टैंकर को जब्त किया गया।

पुलिस टीम ने मौके से दो आरोपी मोहम्मद आजम पुत्र नजर मोहम्मद निवासी बलरामपुर, उत्तरप्रदेश और राजू पुत्र मलखान खटीक निवासी मुरैना, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। इस फैक्ट्री का संचालन धर्म सिंह नामक एक व्यक्ति अवैध रूप से कर रहा था। इस फैक्ट्री में केमिकल और सॉफ्ट स्टोन को मिक्स कर गर्म कर नकली डामर बनाया जाता है। आजम इस प्लांट के पास ही हाईवे पर चलने वाले टैंकरों से लाईट डीजल ऑयल खरीदकर बेचता था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *