4 साल बाद भी गुलाबबाग में बच्चों की टॉय ट्रेन पटरी पर नहीं
गुलाबबाग में दशकों से चल रही बच्चों की छुक-छुक टॉय ट्रेन पटरी पर नहीं दिख रही। निगम व ठेकेदार की लापरवाही से निगम 4 साल बाद में भी ट्रेन को पटरी पर नहीं चढ़ा पाया। ट्रेन चलाने के नाम पर पूरे गुलाबबाग को खोद रखा है। ठेकेदार बहाने पर बहाने बनाकर लगातार गुमराह कर रहा है। वर्ष 2018 में निगम ने ट्रॉय ट्रेन का ठेका दिया था। अगर टॉय ट्रेन पटरी पर आती तो से चार साल में अब तक निगम के खजाने में 70 लाख का राजस्व अर्जित होता। ठेकेदार को अब तक दो नोटिस दे चुके है। शीघ्र ही बोर्ड बैठक में निर्णय लेकर कार्रवाई करेंगे।