उदयपुर में 50 दिन में 228 डेंगू रोगी:एमबी अस्पताल में वार्ड फुल, बेड के लिए मारामारी, जयपुर से आई टीम करेगी व्यवस्थाओं की समीक्षा
उदयपुर के महाराणा भोपाल की शिशु अस्पताल यूनिट में वार्ड डेंगू के रोगियों से पूरी तरह भरे हैं। कोरोना के बाद डेंगू के डंक से रिकॉर्ड तोड़ 50 दिन में 228 रोगी सामने आए है। उदयपुर में रोजाना औसतन 7 नए रोगी सामने आ रहे है। एमबी अस्पताल में 80 बेड वाला एसी वार्ड फुल है। किसी बेड पर 2, तो किसी बेड पर 3 बच्चों को भर्ती किया गया है। यही हाल वार्ड 221, 223 और आइसोलेशन वार्ड का भी है। रोजाना 10 से ज्यादा डेंगू के मरीजों के भर्ती होने से अस्पताल के वार्ड फुल है।
जानकारों की माने तो अगस्त से अक्टूबर के महीने में वायरल इंफेक्शन के रोगियों की भरमार रहती है, लेकिन इस समय सर्वाधिक मरीज डेंगू के सामने आ रहे हैं। हालांकि मलेरिया और निमोनिया के रोगी भी सामने आए हैं। अस्पताल के हाल तो यह है कि कई वार्ड ओवर फुल है, ऐसे में मरीज हैं जिन्हें बेड नहीं मिल रहे हैं। सरकारी आंकड़ों की माने तो अब तक उदयपुर में 278 डेंगू के रोगी सामने आ चुके हैं, जिसमें 157 शहर और 124 ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ आर एल सुमन का कहना है कि यह सीजन मौसमी बीमारियों और बुखार का रहता है। हालांकि अभी सर्वाधिक रोगी डेंगू के सामने आ रहे हैं। रोगी ज्यादा बढ़ गए हैं और स्टाफ सीमित है, ऐसे में कोशिश है कि हर रोगी को वक्त पर इलाज दिया जाए। कोशिश है कि हर वार्ड में 10 से 15 बेड बढ़ाए जा रहे हैं। ताकि बेड खाली होने पर किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
वहीं मौसमी बीमारियों समेत डेंगू की स्थितियों का जायजा लेने जयपुर से एक्सपर्ट टीम भी उदयपुर पहुंच गई है। स्टेट नोडल आफिसर डॉ उमेश खन्ना सहित कई एक्सपर्ट्स तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।