Rajasthan State

मिनी ट्रक की टक्कर से 10वीं के छात्र की मौत

झालावाड़ में बाइक सवार 2 युवकों को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक दसवीं के स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। एक्सीडेंट नेशनल हाईवे 52 के बंजारी मोड़ पर बुधवार शाम 5 बजे हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है।

झालरापाटन थानाधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि गडारी गांव निवासी विशाल (17) पुत्र राधेश्याम गुर्जर अपने दोस्त पृथ्वीपुरा निवासी धर्मराज (25) पुत्र लक्ष्मी नारायण गुर्जर के साथ झालावाड़ गयाा था। शाम को दोनों गांव जा रहे थे। इस दौरान बंजारी मोड़ किसी काम से सड़क किनारे खड़े थे। तभी पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद उन्हें कुचल दिया।

टक्कर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आस पास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस से दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया।

धर्मराज का इलाज जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिनी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

10वीं कक्षा में पढ़ता था विशाल परिजनों ने बताया कि विशाल रटलाई के सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। जो धर्मराज के साथ किसी काम से झालावाड़ आया था, लेकिन घर पर यह नहीं बता कर आया कि किस काम से जा रहा है। विशाल के पिता राधेश्याम गुर्जर खेती करते हैं। विशाल इकलौता बेटा था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *