“शिल्पग्राम उत्सव” का रंगारंग आगाज राज्यपाल कलराज मिश्र ने नगाड़ा बजाकर शुरुआत की

उदयपुर में संस्कृति और लोक कलाओं के संगम के उत्सव का बुधवार शाम को रंगारंग आगाज हुआ। पारंपरिक नगाड़ा बजाकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिल्पग्राम उत्सव की शुरुआत करी। कार्यक्रम के पहले दिन पश्चिम बंगाल के श्रीखोल नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न लोक संस्कृति से रूबरू होने के साथ दर्शकों ने नृत्य का खूब आनंद उठाया जैसे गुजरात का डांग, जम्मू कश्मीर का रॉफ, पंजाब का भांगड़ा, उडीसा का गोटीपुआ, असम का बोडई शिखला।