राजस्थान रोड ट्रिप के लिए सबसे पसंदीदा राज्य:उदयपुर, जयपुर और जोधपुर सबसे टॉप, छुट्टियां बिताने के लिए दूसरी पसंद बना राजस्थान
कॉन्ड नास्ट ट्रैवलर इंडिया मैग्जीन ने राजस्थान को रोड ट्रिप के लिए देश का सबसे पसंदीदा राज्य माना है। जबकि हिमाचल प्रदेश को रोड ट्रिप के लिए दूसरा सबसे पसंदीदा राज्य का दर्जा दिया है। वहीं हॉलिडे डेस्टिनेशन के लिए देश का दूसरा सबसे पसंदीदा राज्य राजस्थान को माना गया है। इसमें गोवा सबसे पसंदीदा राज्य है। कॉन्ड नास्ट ने अपने रीडर ट्रैवल अवार्डस 2021 जारी किए। इसमें राज्यों, शहर, महल, होटल, एयरपोर्ट, एयरलाइंस सहित 24 अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड जारी किए। इनमें 8 कैटेगरी में राजस्थान के शहरों ने विनर या रनरअप में जगह बनाई। इसमें सबसे आगे उदयपुर, जयपुर और जोधपुर रहे।
इन कैटेगेरी में राजस्थान रहा टॉप-2 में
फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप एंड लैजर डेस्टिनेशन : राजस्थान की शानदार रोड कनेक्टिविटी और हर थोड़ी दूर पर बेहतरीन डेस्टिनेशन होने के चलते इसे सबसे पहले स्थान पर रखा गया है। वहीं रेगिस्तान, झीलें, किले, पहाड़, झरने सहित तमाम तरह की वैरायटी ऑफ स्पॉट्स उपलब्ध होने के चलते इसे दूसरा सबसे पंसदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन चुना गया है। इसके अलावा राजस्थान का बेहतरीन खाना भी इसकी बड़ी वजह है।
फेवरेट होटल फॉर वैडिंग्स इन इंडिया : इस कैटेगरी में होटल लीला पैलेस, उदयपुर पहले नम्बर पर है। वहीं रामबाग पैलेस जयपुर दूसरे नम्बर है। इस कैटेगरी में टॉप-2 में दोनों होटल राजस्थान के हैं। रॉयल और डेस्टिनेशन वैडिंग के लिए राजस्थान पहले से लोगों की पसंदीदा जगह है। हाल ही में कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाडा में ही शादी की थी।
फेवरेट इंडियन लैजर होटल : इसमें भी उदयपुर का लीला पैलेस दूसरे रैंक पर है। देशभर के टूरिस्टस ने लीला पैलेस को हॉलिडे के लिए पसंदीदा होटल माना है। झील के किनारे होना इसका सबसे बड़ा आकर्षण है।
फेवरेट इंडियन हैरिटेज होटल : जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस होटल को देश का सबसे पसंदीदा हैरिटेज होटल चुना गया है। इसका हैरिटेज पर्यटकों को खूब लुभाया है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने इसी होटल में अपनी शादी की थी।
फेवरेट होम स्टे इन इंडिया : उदयपुर के प्रेमकुंज को देश का दूसरा सबसे बेहतरीन होम स्टे चुना गया है। अरावली की पहाड़ियों के बीचों-बीच बने इस होम स्टे से बेहतरीन बर्ड वाचिंग हो सकती है। साथ ही बॉनफायर के साथ यहां शाम का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। पहाड़ों के बीच होने से यहां बिलकुल भी शोर नहीं है।
फेवरेट स्पा इन इंडियन होटल : उदयपुर के लीला पैलेस को देश का सबसे बेहतरीन स्पा होटल माना गया है।
फेवरेट इंडियन बुटिक होटल : सामोद हवेली, जयपुर को इसमें दूसरा रैंक दिया गया है।