Health Rajasthan State Udaipur

उदयपुर में 2 और ओमिक्रॉन केसेज:पिछले दिनों भेजे सैम्पल्स में से 2 नए ओमिक्रॉन रोगियों की पुष्टि, उदयपुर में अब 6 केस हुए

उदयपुर में 2 और ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि हो गई है। पिछले दिनों पॉजिटिव आए दो केसेज में ओमिक्रॉन पाया गया है। सोमवार को आई रिपोर्ट में उदयपुर में दो ओमिक्रॉन मामलों की सूचना आई थी। मगर चिकित्सा विभाग को इसकी पुष्टि नहीं हुई थी। बुधवार सुबह इसकी पुष्टि हुई है। हालांकि जो दो नए मामले आए हैं वो दोनों ही रोगी दो बार कोरोना निगेटिव हो चुके हैं। इन दो नए मामलों के साथ उदयपुर में अब ओमिक्रॉन वैरिएंट के 6 केस हो चुके हैं। इससे पहले 4 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से 1 व्यक्ति का पिछले दिनों निधन हो गया था।

ओमिक्रॉन पॉजिटिव आन वालों में एक भुवाणा में रहने वाले 63 वर्षीय बुजुर्ग हैं। उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई हैं। 2 और 4 जनवरी को वे डबल निगेटिव हो चुके हैं। वहीं प्रभात नगर की रहने वाली एक 70 वर्षीय महिला हैं जो 31 दिसम्बर और 2 जनवरी को दो बार निगेटिव हो चुकी हैं। इन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। दोनों की ऐसी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है जो ओमिक्रॉन के संक्रमण का सूत्र बता पाए।

उदयपुर में 32 एक्टिव सभी होम आईसोलेशन में

पिछले कुछ दिनों में राजस्थान सहित देशभर में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं। उदयपुर में भी मंगलवार को सबसे ज्यादा मामले सामने आए। अबतक उदयपुर में 32 एक्टिव केस हैं। हालांकि सभी होम आईसोलेशन में हैं। मगर केसेज बढ़ने की स्थिति में किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने और अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है। सीएमएचओ ने कोविड रिव्यू मीटिंग लेकर ऑक्सीजन प्लांट से लेकर साधारण बेड की व्यवस्थाओं को मजबूत करने को कहा है। इसके लिए कम से कम 30 से 40% बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व करने को कहा गया है।

जो पॉजिटिव आए, उनमें ज्यादातर को वैक्सीन लग चुकी

उदयपुर में दिसम्बर के महीने में 64 और जनवरी के 2 दिनों में 22 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। जो पॉजिटिव आए हैं। उनमें से ज्यादातर रोगियों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। कई तो ऐसे हैं जिन्हें कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं। यही वजह है कि उदयपुर में अबतक सिर्फ एक मरीज को छोड़ किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *