निगम की गाड़ी ने कॉमर्स कॉलेज के बाहर मासूम को मारी टक्कर, छात्रों ने किया रास्ता जाम
भूपालपुरा थाना क्षेत्र में कॉमर्स कॉलेज के बाहर तेज़ गति से आती हुई नगर निगम की गाड़ी ने सड़क पर भिक्षावृत्ति करती हुई एक बालिका को चपेट में ले लिया। इससे उसको गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद छात्रों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। हादसे की सूचना पर भोपालपुरा पुलिस मौके पर पहुंची, छात्रो को समझाया और घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। छात्र नेता रौनकराज के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया। कॉलेज के बाहर बैरियर की मांग को लेकर छात्रसंघ नेता रौनकराज शक्तावत के नेतृत्व में कॉमर्स कॉलेज, छात्रसंघ अध्यक्ष मूमल चुंडावत, विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष नवीन कुमार मालवीय, उपनिषद प्रजापत, बनवारी धाकड़ भूख हड़ताल पर बैठ गए।