बुध्दिबल सेवा संस्थान व महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महावीर जयंती पर पशु कल्याण सप्ताह अंतर्गत गौ सेवा
उदयपुर, महावीर जयंती पर पशु कल्याण सप्ताह अंतर्गत श्री हरि गौ सेवा संस्थान (रजि.) द्वारा संचालित न्यू आरटीओ रोड़ स्थित गौशाला में बुध्दिबल सेवा संस्थान व महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गौ माता को हरा चारा व पशु आहार खिलाकर महावीर जयंती मनाई गई। महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष व शहर विधायक ताराचन्द जी जैन ने गौ माता को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की शुरुआत की। कार्यक्रम संयोजक डा. ओम साहू ने बताया कि विधायक महोदय ने गौ शाला में बीमार व दुर्घटनाग्रस्त घायल निराश्रित गौ वंश के उपचार व सेवा कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर बुद्धिबल सेवा संस्थान के विकास साहू, महेन्द्र सेन आदि उपस्थित थे। गौशाला के संस्थापक मदन जी, अरविन्द जी व जगदीश पालीवाल ने जिले के दूर दराज क्षेत्रों से दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए लाने हेतु एम्बुलैंस की आवश्यकता बताई।