डीएलएड परीक्षा: 450 सीटों के लिए परीक्षा, 275 सेंटर्स बनाए गए
उदयपुर 8 अक्टूबर को प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन होगा। जिले में कुल 450 सीटों पर 45913 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। डाइट प्रिंसिपल पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य में जयपुर के बाद उदयपुर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी बैठ रहे हैं। उदयपुर डाइट में 50 और बाकी 400 सीटें निजी प्री डीएलएड कॉलेज की हैं। सभी ब्लॉक में कुल 275 केन्द्र बनाए गए हैं ।यह परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे होगी। तैयारियों को लेकर परीक्षा से एक दिन पूर्व सभी केन्द्र अधीक्षक और सुपरवाइजर्स की बैठक हुई, जिसमें उन्हें परीक्षा संबंधी गाइडलाइन की पालन के निर्देश दिए गए। परीक्षा केन्द्र पर दाखिले से पहले हाथों में सेनेटाइज करने के साथ ही मास्क और टेम्परेचर का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। परीक्षा में तर्क शक्ति, मानसिक योग्यता, शिक्षक अभिक्षमता और राजस्थान जीके के प्रश्न पूछे जाएंगे।