डीपीएल का हुआ आगाज उदयपुर के डांसर्स ने मचाई धूम

पिछले दिनों उदयपुर में एक कार्यक्रम काफी फ्रेम में रहा जिसका नाम है !
“डीपिएल डांसर्स प्रीमियर “लीग यह कोई डांस कंपटीशन नहीं है, यह होने जा रहा है ,उदयपुर के सभी डांसर्स के बीच एक क्रिकेट टूर्नामेंट जोकि 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित होगा! इस इवेंट के आयोजक राहुल राठौड़ एवं रिदम पवार ने बताया कि यह डांसर का क्रिकेट टूर्नामेंट है, इस टूर्नामेंट में बड़े-बड़े दिग्गजों ने भाग लिया है, जो अपनी टीम के साथ पूरे जोश खरोश के साथ उतरेंगे ,! जिनमें शामिल है – टीम रिदम , टीम आरआर ,टीम बंधन, टीम आयुष, टीम के पी, टीम यथार्थ ,टीम जीत, टीम स्पार्टन, टीम शक्ति, टीम विजय, आदि
दिनांक 3 अक्टूबर को इसका पहला ऑक्शन रेड स्काई रेस्टोरेंट पर रखा गया था जिसमें ए कैटेगरी के प्लेयर्स का ऑक्शन किया गया ,इसका अगला ऑक्शन जल्द ही होगा जिसमें सारी टीमें निश्चित होंगी और 22 और 23 अक्टूबर को यह टूर्नामेंट एक्स्ट्रा इनिंग माली कॉलोनी में खेला जाएगा , उदयपुर का कोई भी डांसर इसमें भाग ले सकता है ,इस इवेंट के मीडिया पार्टनर
क्रमशः बंधन टीवी भारत, लाइव राजस्थान एवं प्राइम टीवी राजस्थान है!